
देवरिया; भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के चुहिया घाटी में शुक्रवार को आदिवासी मूल निवासी सावन मास से समागम का आयोजन किया गया| धर्माचार्य भूमक का शिवनाथ सिंह मरावी दरोगा प्रसाद गोंड मनोज गौड़ सतनारायण मरावी द्वारा जगत कल्याण हेतु मंत्र उच्चारण के साथ किया| समाज के उत्थान के लिए आदिवासी समुदाय की संस्कृति संरक्षण हेतु विस्तार रूप से चर्चा किया गया जिसमें शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वांचल आदिवासी विकास मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार गोंड ने कहा कि कार्यक्रम कई वर्षों से होता रहा है हर साल की भाती इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में आदिवासी मूल निवासी सावन मास समागम पूजा का आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा| ऐसे मे पहले इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य रूप से भटनी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर यादव ने किया,| डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मैं तत्पर तैयार रहता हूं और रहूंगा तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सतनारायण शर्मा ने किया |कार्यक्रम में बहुत से सम्मानित लोग किए गए | कार्यक्रम के बाद प्रसाद वह भोज का प्रोग्राम भी किया गया |महामंत्री प्रभु नाथ गोंड गया गोंड लक्ष्मण गोंड रामानंद गोंड पंकज गोंड दुर्योधन गोंड नागेंद्र गोंड पप्पू गोंड अमित गोंड उमेश गोंड रमाशंकर गोंड मैनेजर गोंड राहुल डॉक्टर लुकमानी त्रिलोक न्यूज़ का पत्रकार बृजेश गोंड सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे |