
थाना नजीबाबाद प्रांगण में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की गोष्टी हुई
आज दिनांक 4. 3.2025 4:00 के करीब थाना नजीबाबाद प्रांगण में आगामी त्यौहार होली व ईद के संबंध में नायब तहसीलदार सुश्री ममता यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद जय भगवान द्वारा शांति समिति की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के समस्त धर्मगुरु व पूर्व प्रधान, प्रधान, सभासद ,पत्रकार बंधु इत्यादि गोष्ठी में सम्मिलित हुए तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए