खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत कंप्यूटर बेसिक स्किल कोर्स का हुआ शुभारंभ

खरगोन से अनिल  बिलवे :-अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत कंप्यूटर बेसिक स्किल कोर्स का हुआ शुभारंभ

 

विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

 

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र एवं कंप्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 15 दिवसीय कंप्यूटर बेसिक स्किल कोर्स का 17 फरवरी को शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावरप्वाइंट), इंटरनेट का उपयोग, टाइपिंग और प्रोग्रामिंग की बेसिक जानकारी इत्यादि प्रदान की जाएगी।

 

विषय विशेषज्ञ प्रो. मनीष रघुवंशी द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूएस बघेल ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है और प्रतिभागियों को कंप्यूटर के मूलभूत एवं व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना है। आने वाले समय में कंप्यूटर की अहम भूमिका रहेगी। अतः प्रत्येक व्यक्ति को कंप्यूटर सीखना चाहिए। यह 15 दिवसीय कंप्यूटर कोर्स डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। युवा संसाधन प्रभारी डॉ. गगन पाटीदार ने विद्यार्थियों को आने वाले समय में कम्प्यूटर के महत्व से अवगत करवाया और विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर की आवश्यकता को समझाया।

 

प्राचार्य डॉ. शैल जोशी द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग द्वारा संचालित यह अल्पावधि रोजगारोन्मुखी कोर्स विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे नए जमाने की तकनीकों से कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन समित के सदस्य कंप्यूटर विभाग के प्रो तन्मय गोले, प्रो शशांक गोले, प्रो नरेंद्र यादव, प्रो राहुल मानवे, प्रो हरीश पूरे द्वारा इस ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को निश्चित ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी मिल रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!