ताज़ा ख़बरें

कु.विजय श्री करोड़ी ने सीएमए इंटरमीडियट की परीक्षा उतीर्ण की धाकड़ माहेश्वरी समाज ने हर्ष व्यक्त किया

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा:-एकाग्र मन व लक्ष्य सामने हो तो मंजिल को पाना बड़ा आसान हो जाता है ऐसा ही एक लक्ष्य लेकर चली कुमारी विजय श्री करोड़ी जिसने अपने सामने एक लक्ष्य रखा और उसे अपनी  कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त किया है ,जी हां हम बात कर रहे हैं धाकड़ माहेश्वरी समाज खंडवा के डॉक्टर चांदमल करोड़ी की सुपोत्री एवं श्री जितेंद्र कुमार करोड़ी एडवोकेट की सुपुत्री कुमारी विजय श्री करोड़ी की जिसने अपने प्रथम प्रयास में ही सीएमए इंटरमीडिएट की परीक्षा को उच्च अंकों से उत्तीर्ण कर परिवार व समाज का नाम गौरवान्वित किया है।विजय श्री की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय(धा.)माहेश्वरी सभा व स्थानीय समिति खण्डवा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!