ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद

शातिर चोर को गिरफ्तार किया है

संजय वर्मा त्रिलोक न्यूज़ पुलिस थाना सांगानेर जयपुर (पूर्व) की टीम ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम आईपीएस ने बताया कि जयपुर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में सांगानेर थाने में दर्ज एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इस सफलता को हासिल किया परिवादी दिलखुश वैष्णव निवासी श्रीरामजी नांगल सांगानेर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्रतापनगर स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। 7 जनवरी 2025 को दोपहर 3:17 बजे उनकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बैंक शाखा के बाहर से चोरी हो गई थी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की वाहन चोरी के इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी किशनलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम में कन्हैयालाल, मुकेश कुमार, और अमरीश शामिल थे टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और चोरी के मामलों में पहले से आरोपित व्यक्तियों से पूछताछ की हालांकि प्रारंभिक जांच में कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी निगरानी का सहारा लिया गया 19 जनवरी 2025 को पुलिस टीम ने तकनीकी सूचनाओं के आधार पर शातिर चोर वासु उर्फ बासु को गिरफ्तार किया उसकी निशानदेही पर चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस को अन्य मामलों में भी इस गिरोह के शामिल होने की संभावना है जयपुर पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने की अपील की है किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!