
झालावाड़/चौमहला (
आबिद मंसूरी)
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के संगठन विस्तार को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में संगठन को नई दिशा देने ओर किसान हितों की मजबूती के उद्वेश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मदन मोहन जी राजौर,प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा जी ने अलवर जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चौधरी की अनुशंसा पर अंशुल जी पटेल चौमहला को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति झालावाड़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं मनमोहन शर्मा जी को अलवर जिला महामंत्री, सरजीत सिंह जी चंदेला को अलवर युवा मोर्चा जिला सचिव नियुक्त किया गया तथा किसानों ओर पदाधिकारियों ने उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया।जिसमें वरिष्ठ सम्मानित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।*
*भा.की.यू नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अंशुल पटेल ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह जी,प्रदेश प्रभारी मदन मोहन जी राजौर,प्रदेश अध्यक्ष पंडित रोहित जी शर्मा का अभिवादन करते हुए कहा संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जिला अध्यक्ष पद सौंपा है जिसको सम्पूर्ण झालावाड़ जिले तक जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए में वचनबद्ध हु और में आपकी ओर मेरे जिले के किसानों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और समय समय पर किसानों के हित में सदैव कार्य करता रहूंगा तथा में सदैव झालावाड़ जिले के किसानों के सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा*