ठंड से बचने के लिए महापौर के निर्देश पर निगम ने की शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था
एक और जहां बुजुर्ग ठंड के कारण घर के अंदर ठिठुर कर बैठे हैं वहीं युवा अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं
खंडवा। जनवरी माह में अब ठंड धीरे धीरे अपने तेवर दिखाने लगी है। दिन भर सर्द हवाएं सिहरन पैदा कर रही है। वहीं तीन दिनों से शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। मौसम साफ रहने से सुबह-सुबह कोहरा भी छाने लगा है। मौसम के इस रूख की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को पेश आ रही है। शहर की स्कूलों ने सुबह की पारी के समय में आंशिक बदलाव के बाद भी बच्चों को कोई खास राहत नहीं मिल रही है। पारे में गिरावट से आमजन जीवन भी प्रभावित होने लगा है। सुबह बाजार देर से खुलने के साथ ही शाम ढलते ही चहल पहल और रौनक कम हो जाती है। स्वेटर और गर्म कपड़ों के साथ ही गरमागरम सामग्री की पूछ परख बढ़ गई है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से शहर में एकाएक ठंड का प्रभाव बढ़़ गया है, रात्रि के साथ ही दिन में भी ठंडी हवा चल रही है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महापौर अमृता अमर यादव एवं निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत के निर्देश पर निगम प्रशासन के जन उद्यान विभाग द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर लकड़ी पहुंचाकर अलाव की व्यवस्था की गई। शहर के बस स्टैंड, नए बस स्टैंड घंटाघर, जिला अस्पताल, रेन बसेरा पार्वती बाई धर्मशाला के साथ ही अन्य स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था की जाकर रात्रि अलाव जलाकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। ठंड के मौसम में बजार में गजक,गराडू और सिके हुए हरे चने लोग पसंद कर रहे हैं। मौसम के मिजाज से जनस्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ेगा। खासकर छोटे बच्चे ठंड की वजह से सर्दी व बुखार के शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में शिशुरोग विशेषज्ञ के कक्ष में उपचार के लिए बच्चों को लेकर परिजन पहुंच रहे हैं। वहीं ठंड से हृदयरोग और दमा के मरीजों को भी दिक्कतें पेश आने लगी है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा लेने लगे हैं। एक सप्ताह से तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कभी दिन का अधिकतम तापमान नीचे जा रहा है तो कभी रात का तापमान चढ़ रहा है।
ठंड के कारण जहां एक और बुजुर्ग घर के अंदर ठिठुर कर बैठ रहे हैं, वही युवा चौराहे पर आग की तापडी जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, युवा सौरभ जैन,वैभव जैन,अंकित जैन,जम्बू जैन,गौरव जैन,सचिन जैन,नीरज बैनाड़ा,आनंद जैन,प्रेमांशु चौधरी,सुनील जैन आदि मौजूद थे।