*विवेकानंद जयंती पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार*
*योग से जुड़ी संस्थाएं व स्कूल होंगे सम्मिलित*
*सूर्य नमस्कार आयोजन की हुई तैयारी बैठक व अभ्यास*
खण्डवा। विवेकानंद जयंती के अवसर पर पूरे जिले भर में 12 जनवरी रविवार को सूर्य नमस्कार का आयोजन आयोजित होगा, मुख्य आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होगा, जहां जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कलेक्टर खण्डवा अनूपकुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी के मार्गदर्शन में दिनांक 11 जनवरी 2025 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में विवेकानन्द जयंती युवा दिवस के उपलक्ष पर जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यास कराया गया। अभ्यास में उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा, एमएलबी खंडवा,नेहरू स्कूल, सीएम राइज आनंद नगर, हाई स्कूल पदम नगर,हायर सेकेंडरी जनता स्कूल, हायर सेकेंडरी परदेसी पुरा एवं बेन्स पब्लिक स्कूल के लगभग 850 विद्यार्थियों ने सहभागिता की । जिला योग समिति, पतंजलि योग संस्थान, ब्रह्माकुमारी प्रजापिता, नेहरू युवा केंद्र एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।जिला योग समिति के नारायण बाहेती ने बताया कि सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का अभ्यास जिला योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमुद, पी डी डोंगरे जिला खेल अधिकारी, शैलेंद्र सिंह चौहान एवं जिला योग प्रभारी केदार गंगराड़े द्वारा प्रदान किया गया। पूर्व अभ्यास के पश्चात सूबेदार देवेंद्र सिंह परिहार द्वारा उपस्थित सभी संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के बारे में दुर्घटना एवं उनके बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें जिला योग समिति व आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान के नारायण बाहेती व सदस्य, समाजसेवी सुनील जैन, ब्रह्माकुमारी प्रजापिता के सुनील तीर्थाणी व बहने, महर्षि पतंजलि योग समिति के सुभाष शर्मा एवं नेहरू युवा केंद्र व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने उपस्थित रहकर सुझाव दिए। ।कलेक्टर,मंत्री जन प्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग व जिला योग समिति ने रविवार को आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में पधारने की अपील की।
2,509 1 minute read