
खंडवा की बेटी सेतु शर्मा को दादाजी के आशीर्वाद से मुंबई में पीजी का मौका मिला,
खंडवा ।। इच्छा शक्ति हो तो सभी कार्य सफल हो सकते हैं, हमारे खंडवा जिले में हर विधा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हर क्षेत्र में खंडवा की प्रतिभाएं खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन कर रही हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा की बेटी सेतु शर्मा ने दादाजी के आशीर्वाद और अपने माता-पिता और परिजनों के सहयोग से लगातार अच्छी पढ़ाई करते हुए डॉक्टर बनने का मुकाम हासिल किया खंडवा मेडिकल कॉलेज दीक्षांत समारोह में मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण कुमार एवं डीन संजय दादू ने सेतु शर्मा को डॉक्टर की डिग्री से सम्मानित किया, खंडवा की सेतु शर्मा ने पढ़ाई के साथ डॉक्टर बनने का एक लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें उन्हें सफलता मिली, अच्छी पढ़ाई करते हुए 8 गोल्ड मेडल जीते हैं, साथ ही सभी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त की है इन्हें मुंबई के मेडिकल कॉलेज में पीजी का दाखिला मिला।