
*चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के आवास पर निशुल्क मेडिकल केम्प लगाया गया।*
साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के आवास पर निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया है। मेडिकल केम्प आजाद अस्पताल के डां शुऐब, व शाहबाज, प्रीति आदि स्टाफ की देखरेख में हाइ ब्लड प्रेशर, शुगर , सांस फूलने की परेशानी , दिल की बीमारी ,बुखार सम्बंधित बीमारियों के सैकड़ों मरीज देखे गया।