ताज़ा ख़बरें

जिले में जोर-शोर से चल रहा है कुपोषण मुक्त झाबुआ महा अभियान 

कलेक्टर के निर्देशन में शुरु हुआ यह अभियान अब गांव-गांव में पहुंच कर अपनी दस्तक दे रहा है

 

 

 

 

कुपोषण मुक्त झाबुआ अंतर्गत आदिवासी अंचल में अनूठा प्रयोग किया जा रहा है। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में शुरु हुआ यह अभियान अब गांव-गांव में पहुंच कर अपनी दस्तक दे रहा है।

इस अभियान में चयनित 2 हजार कुपोषित बच्चों के लिए कलेक्टर ने अलग से नई पहल करते हुए मोटी आई को चयनित कराया गया है। यह मोटी आई कुपोषित बच्चे की सम्पूर्ण देखभाल करेंगी साथ ही उनकी मालिश से लेकर उनके खान-पान पर खास ध्यान देगी। आयुष विभाग के सहयोग से इन बच्चों के मलिश हेतु बला तेल उपलब्ध कराया गया है। जिसे मोटी आई द्वारा कुपोषित बच्चों की मालिश हेतु उपयोग किया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने की दिशा में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा भी पोषक तत्वों से भरपूर लड्‌डू तैयार  किए जायेगें। जिससे बच्चों के वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पहले ही आंगनवाड़ी सर्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा अपने केन्द्र के कुपोषित बच्चे को स्वयं अपने हाथों से टी एच आर (पोषण आहार) पैकेट के लड्डू, हलवा एवं अन्य व्यंजन बनाकर आंगनवाड़ियों पर  खिलवाये जा रहे है।

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु  कैम्पों आयोजन किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग  के अमले द्वारा इनकी सतत मॉनिटरिंग की जाकर पूरा फोकस कुपोषण को दूर करने किया जा  रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!