
धानासुता के राजेश पांचाल की हत्या के मामले में रतलाम के पांचाल समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। समाजजन शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि धानासुता निवासी किसान राजेश पांचाल 27 नवंबर की शाम गांव से धार जिले के बदनावर कृषि उपज मंडी में ट्रैक्टर ट्रॉली से सोयाबीन बेचने गया था। अगले दिन 28 नवंबर को मंडी से 5 किमी दूर राजेश का शव मिला था। अभी तक धार पुलिस घटना के बारे में पता नहीं कर पाई है। इससे समाज जनों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में समाज जनों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
ट्रैक्टर ट्रॉली का भी नहीं चला पता
रतलाम पांचाल समाज अध्यक्ष संदीप पांचाल ने बताया कि ग्राम धानासुता निवासी राजेश उर्फ राजू पिता मुन्नालाल पांचाल 27 नवंबर की शाम साढ़े 5 बजे अपने गांव से ट्रेक्टर ट्रॉली में सोयाबीन भरकर बेचने बदनावर मंडी के लिए निकला था। करीब शाम 7 बजे मंडी पहुंचा। मृतक ने पिता मुन्नालाल पांचाल को फोन लगाकर बोला था कि मैं मंडी पहुंच गया हूं। अब खाना खाऊंगा। 28 नवंबर गुरुवार सुबह उसकी हत्या की खबर मिली। सोयाबीन लेकर गए वह ट्रैक्टर ट्रॉली का भी पता नहीं चला है।
घटना वाले दिन जब सूचना मिली और मौके पर पहुंचे तो मृतक के हाथ, चेहरे गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे चोट के निशान थे। जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि ये कोई चोरी के प्रयास के दौरान की गई हत्या नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से की गई निर्मम हत्या है।
यह रहे मौजूद ज्ञापन एडीएम डॉ. शालीनी श्रीवास्तव को सौंपा। इस दौरान समाज के रमेशचंद्र पांचाल, मनोहर लाल पांचाल, ललित पांचाल, जितेंद्र पांचाल, राहुल पांचाल, शांतिलाल पांचाल, देवेंद्र धारवा, महेश पांचाल, राकेश पांचाल एवं जावरा नगर के साथ ही धानासुता एवं आसपास के ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे
रतलाम से अरबाज हुसैन
जिला संवाददाता रतलाम mp