कोरबा

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के शिक्षा विभाग में हुआ द्विदिवसीय क्रिकेट का हुआ आयोजन,10 जोन में खेला जाएगा खेल

कोरबा/30/11/24 को पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सिंघिया हाई स्कूल के मैदान में द्वि दिवसीय क्रिकेट खेल का अयोजन किया गया जिसकी सुभारंभ सिंघिया हाई स्कूल की प्राचार्य श्री मति संगीता साव के द्वारा किया गया। खेल की उद्घाटन में पोड़ी उपरोड़ा जोन वर्सेस रावा, तुमान जोन के मध्य खेला गया जिसमें पोड़ी उपरोड़ा जोन ने 6 विकेट से जीत कर मैच अपने नाम किया। इस खेल के मध्यम से ऐसे वनांचल क्षेत्रों के शिक्षकों को प्रदर्शन कर अपने हुनर को दिखाने एवं निखार लाने का इससे अच्छा मौका कभी मिल नहीं सकता इसीलिए इस क्रिकेट खेल का अयोजन किया गया जिसमें वनांचल क्षेत्रों के शिक्षकों ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और इस खेल या अयोजन का उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से शिक्षक खिलाड़ी साथी अच्छा प्रदर्शन कर विभागीय स्तर पर जिला व राज्य स्तर पर खेल सकते हैं।

और अगर कहीं खेल या प्रतियोगिता होता है तो विकासखंड स्तर पर अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर उनका नाम जिला स्तर पर भेजा जाए व ऐसी प्रतियोगिताओं से वनांचल क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षकों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले एवं मौका मिलने से उनके अच्छे प्रदर्शन से स्कूली बच्चे भी प्रेरित होकर आगे आते हैं और उनके अन्दर का प्रतिभा में निखार लाने का एक मुख्य भूमिका है। जिसमें शिक्षा विभाग की यह अनोखी पहल रही है।इस खेल की मुख्य अतिथि के रुप में सेजेस सिंघिया प्राचार्य श्री मति संगीता साव एवं मानसर सर, सुनील जयसवाल, कमल जयसवाल, एवं सभी शिक्षकगड़ उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!