ताज़ा ख़बरें

वर्तमान समय हार्डवर्क का नहीं स्मार्ट वर्क का है – डॉ के व्ही राव 

वर्तमान समय हार्डवर्क का नहीं स्मार्ट वर्क का है – डॉ के व्ही राव

जब हम पढ़ाई करते थे तो सभी हमें सीख देते थे की सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करो पर यह समय खूब मेहनत का नहीं बल्कि काम करने के तरीकों में स्मार्टनेस लाने का है यह बातें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन एवं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के व्ही राव ने कहा और आगे उन्होंने बताया कि हमें परीक्षा में सफल होने के लिए मोटी मोटी पूरी किताब को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है हम ब्ल्यू प्रिंट के आधार पर पूरी पुस्तक में से मात्र तैंतीस प्रतिशत पढ़ कर परीक्षा में सफल हो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी को आगे अपना लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप आगे बढ़ना चाहिए। बहुत ही रोचक ओर छोटी छोटी कहानी के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने का टिप्स देते रहे। कैरियर मार्गदर्शन के सम्बन्ध मे मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने बताया कि देश में 372 प्रकार के कैरियर हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम अपना कैरियर नहीं चुन पाते। उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में बच्चों को जानकारी दिया जिससे वे अपने लिए मार्ग चुन सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगे आने वाला समय कृषि के क्षेत्र में रोज़गार के लिए बहुत ही अनुकूल होने वाला है। सभी विषयों के विद्यार्थियों को अपने अपने विषय के अनुसार कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान किए।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी, विभिन्न योजनाओं के जिला नोडल एवं सहायक परियोजना अधिकारी भुनेश्वर पटेल , विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी सर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने विद्यार्थियों को प्रेरणादाई उद्बोधन दिया। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित सभी शिक्षकों व प्राचार्यों का बैठक लेकर बच्चों के बेहतरी के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। तथा रेकनर का उपयोग कर बच्चों को गाइड करने के लिए कहा। इस अवसर पर हायर सेकंडरी स्कूलों कटाईपाली सी के साथ साथ हाई स्कूल बोजिया, हाई स्कूल चंद्रशेखरपुर, हायर सेकंडरी स्कूल पुसलदा, हायर सेकंडरी स्कूल बनहर हायर सेकंडरी स्कूल छाल हायर सेकंडरी स्कूल नवापारा टेंडा के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे। प्राचार्य एल पी राठिया प्राचार्य एल पी टांडे, प्राचार्य परमानंद पटेल संकुल समन्वयक भुनेश्वर पटेल, गौतम यादव आशीष अग्रवाल साहित बहुत से व्याख्याता साथी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्राचार्य राजीव गुप्ता के द्वारा किया गया।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️….

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!