एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भाग्योदय भवन आनंद नगर खंडवा द्वारा आज दिनांक 14 नवंबर गुरुवार को पर्यावरण संवर्धन को ध्यान में रखते हुए हर घर हरियाली हर घर खुशहाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय निधि चौहान एसडीओ वन विभाग तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री सुनील जैन समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार, मनीष जायसवाल वरिष्ठ समाजसेवी, आनंद भाई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए, कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रह्मा कुमार शिव अरोरा ने बताया कि समय-समय पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में अनेक आयोजन किए जाते हैं जिसमें केवल बाहरी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की बात की जाती है परंतु आज आधुनिकता पूर्ण जीवन शैली के कारण हमारे घरों के अंदर भी पर्यावरण संवर्धन की आवश्यकता महसूस की जा रही है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा घरों के अंदर प्राकृतिक वातावरण बनाए रखने के लिए घरों के अंदर पर्याप्त ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखने के लिए, नासा द्वारा अप्रूव 10 प्रजाति के ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले घरों में कीट पतंग मच्छरों को दूर पौधों की संपूर्ण विस्तृत जानकारी देकर पौधों का वितरण किया गया,इस अवसर पर एसडीओ निधि चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा घरों के अन्दर के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान का शुभारंभ किया है यह बड़ा ही प्रसंसनीय है, भारत सरकार द्वारा भी इस ओर जनजागृति के लिए कार्य किये जाते है, इस तरह के कार्यक्रम समाज में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक योगदान को बढ़ावा देते है, मै आदरणीय शक्ति दीदी का धन्यवाद करती हूँ की उन्होंने इस ओर ध्यान देकर कार्यक्रम आयोजित किया, भ्राता पत्रकार सुनील जैन ने कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण के साथ अपने घरों के अन्दर के वातावरण को भी सुधारना होगा क्योकि वर्तमान जीवन शैली के कारण घरों के अन्दर भी प्रदुषण बढ़ता जा रहा है जिससे हमें अनेक प्रकार की बिमारियों से जूझना पड़ रहा है, अगर घरों के अन्दर हरियाली होगी तो घरों में शुद्ध वातावरण रहेगा और हम बिमारियों से बचे रहेगे, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय लगातार सेवा प्रकल्पों के कार्य करता रहता है यह यह कार्य भी प्रशंसनीय है,बह्मकुमारी शक्ति दीदी ने बताया की हर घर हरियाली हर घर खुशहाली कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है जो की संस्था द्वारा खंडवा जिले के लगभग 50 ग्रामों में जनजागृति हेतु वृहद स्तर पर चलाया जावेगा, उन्होंने उपस्थित महानुभाओं से पर्यावरण के साथ साथ अपने मन के अन्दर के पर्यावरण को भी स्वच्छ करने की अपील की, कार्यक्रम पश्चात् सभी को पौधों का वितरण किया गया, इस अवसर पर संस्था से जुड़े अनुयाइयों के साथ साथ अनेक सस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित हुए।