एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खंडवा।। गुरुवार को गार्गी लाइफ केयर हॉस्पिटल सिंगोट एव जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्राम सिंगोट में किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर गुरुवार को रक्तदान के साथ निशुल्क ब्लड ग्रुप, आँखो की जाँच, दांतो की जांच,बोन डेंसिटी की जांच भी निशुल्क की गई, आयोजित शिविर में सैकड़ो लोगों ने कराई अपनी जांच,जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खण्डवा के संस्थापक,अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने बताया कि आज के समय मे रक्त की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है जो डॉ. मरीजो का इलाज करके उनका जीवन बचाता है,उन्ही के द्वारा असहाय मरीज जिनको रक्त की आवश्यक्ता होती है,जैसे थैलेसीमिया से ग्रषित बच्चे,केंसर पेशेंट,डिलेवरी जिनके लिए उन्होंने आज अपने स्टाफ के द्वारा रक्तदान किया गया, रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा एव HDFC बैंक खंडवा के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस गार्गी लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉ अतुल गंगराड़े,अमित् गंगराड़े,डॉ राम कोठारे सहित स्टाफ के सदस्यों ने रक्तदान किया,इस अवसर पर HDFC बैंक के दिलीप गंगराड़े,जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक के डॉ साकेत कुमार अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।