ताज़ा ख़बरें

यात्री बस ऑटोरिक्शा एवं टाटा मैजिक की ओम्कारेश्वर में हुई चेकिंग

खास खबर

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा-यात्री बस, ऑटोरिक्षा एवं टाटा मैजिक की ओंकारेश्वर में चेंकिग की गई। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चेंकिग के दौरान वाहन चालकों को, वाहनों के सुरक्षित संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं उन्हें सुरक्षा के मानकों जैसे शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोडिंग नहीं करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, फास्टेड बाक्स, वर्दी पहनने व वाहन में आवश्यक दस्तावेज जैसे पंजीयन, बीमा, परमिट, फिटनेस व पीयूसी रखने संबंधी समझाईश दी गई।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिन वाहनों में अनिमियताएं पाई गई, ऐसे 4 वाहन जप्त कर मांधाता थाना में रखे गये है साथ ही यात्री बस, ऑटोरिक्शा एवं टाटा मैजिक पर केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुये 18,000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!