ताज़ा ख़बरें

पूर्व मुख्यमंत्री विकासपुरुष स्वर्गीय मंडलोई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया,

महापौर, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने काका साहब के चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की,

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता

खंडवा।। प्रदेश के साथ ही खंडवा के विकास पुरुष पंडित भगवंत राव मंडलोई हमारे मार्गदर्शक हें, उन्होंने ही हमें जनता की सेवा कैसे की जाना चाहिए इसका मार्ग दिखाया, उन्होंने विकास की कई सौगात मध्य प्रदेश के साथ खंडवा जिले में भी दी हें उक्त विचार महापौर नगर पालिका निगम खंडवा श्रीमती अमृता अमर यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री पद्मभूषण पंडित भगवंत राव मंडलोई की पुण्यतिथि के अवसर पर घंटाघर स्थित प्रतिमा स्थल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहे। भगवंत राव मंडलोई पुण्य स्मरण समिति के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित विधायक खंडवा श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ने कहा कि आदरणीय काका जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का काम करता है उनके दिखाए गए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. मुनीष मिश्रा ,कुंदन मालवीय, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, सुनीलजैन, प्रतिपक्ष दीपक राठौर, पार्षद फरीद खान, मनोज मंडलोई, नहाल्दा सरपंच श्रीमती राखी अजय ठाकुर,चैन सिंह वर्मा,कैलाश हरि पटेल,शांतनु दीक्षित,बसंत मंडलोई,दीपक जोशी,
संदीप जोशी, सहित शहर के पार्षदगण और गणमान्य नागरिक एवं परिवारजन उपस्थित थे, भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि मनोज जोशी की टीम द्वारा दी गई, संचालन लव जोशी ने किया आभार राघवेंद्र राव मंडलोई द्वारा व्यक्त किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!