कोरबा जिले के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष एवंराष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नायक सर जी का पिता का देहान्त हो गया । उनके पिता जी एक समाज़ सेवक के साथ ही साथ सभी हरदाडीह के महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे का अपने जीवन में हर समय मदद या ख्याल रखते थे । इस दुख की घड़ी में कोरबा जिला के सभी टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं अध्यक्ष मनोज चौबे ने संबल प्रदान किया है । राजेंद्र नायक शिक्षक के पिता जी कामता प्रसाद प्रदेश संरक्षक आल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ का दायित्व मे अहम् भूमिका निभाई है , जो बंजारा समाज़ मे बहुत नाम है । कामता प्रसाद अपने पत्नि सहित , पुत्र , पुत्री सहित पुरा परिवार को छोड़ चल बसे जिसका दशगात्र एवं चंदनपान गृह निवास हरदाडीह (जयरामनगर) में होगा ।