ताज़ा ख़बरें

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के उपाध्यक्ष के पिता का दशगात्र 24 अक्टूबर को गृह ग्राम हरदाडीह में होगा

कोरबा जिले के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष  एवंराष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नायक सर जी का पिता का देहान्त हो गया  । उनके पिता जी एक समाज़ सेवक के साथ ही साथ सभी हरदाडीह के महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे का अपने जीवन में हर समय मदद या ख्याल रखते थे  । इस दुख की घड़ी में कोरबा जिला के सभी टीचर्स  एसोसिएशन के सदस्य एवं अध्यक्ष मनोज चौबे ने संबल प्रदान किया है  । राजेंद्र नायक शिक्षक के पिता जी कामता प्रसाद प्रदेश संरक्षक आल इंडिया बंजारा  सेवा संघ छत्तीसगढ़ का दायित्व मे अहम् भूमिका निभाई है   , जो बंजारा समाज़ मे बहुत नाम है  । कामता प्रसाद अपने  पत्नि सहित , पुत्र , पुत्री सहित पुरा परिवार को छोड़ चल बसे  जिसका दशगात्र एवं चंदनपान गृह निवास हरदाडीह (जयरामनगर) में होगा   ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!