अन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंधमतारी

सोनेवारा रेत खदान में नायब तहसीलदार ने जब्त की चैन माउंटेन

श्रवण साहू,कुरूद। वर्षा ऋतु में 10 जून से शासन प्रशासन द्वारा रेत के निकासी में ब्रेक लगा दिया है, बावजूद रेत माफिया बेदर्दी से महानदी की सीना छलनी करने में लगे हुए है।वहीं कार्रवाई करने जिला प्रशासन लगातार हाथ पैर मार रही है। सोनेवारा रेत खदान में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने प्रशासन ने कार्रवाई की तो कुरूद नायब तहसीलदार ज्योति सिंह को चैन माउंटेन हाथ लगा। चैन माउंटेन से रेत संग्रहण का कार्य किया जा रहा था।

बता दें कि मगरलोड विकासखंड के सोनेवारा, सरगी, दर्री, राजपुर, मोहरेंगा, दोनर समेत कई रेत खदानों में चल रहे अवैध उत्खनन की शिकायत लगातार ग्रामीण कर रहे हैं।मिलीं जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने कलेक्टर नम्रता गांधी तथा एसडीएम डी डी मंडावी के निर्देश पर कार्रवाई हेतु सोनेवारा रेत खदान पर दबिश दी। माइनिंग टीम को देखते ही चैन माउंटेन चालक ब्रेक डाउन कर भाग निकला। नायब तहसीलदार द्वारा चैन माउंटेन को जब्त कर माइनिंग टीम को कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं सोनेवारा रेत खदान में दो ओवरलोड हाइवा पर कार्रवाई किये जाने की खबर हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!