अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसागर

बारिश के चलते उमस से मिली राहत, तापमान में गिरावट

ठंडी हवाओं से पारा29 डिग्री पर आया,117मिमीऔसत बारिश

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। पिछले दो दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते वातावरण में ठंडक आ गई है। बारिश होने से कहीं कहीं जलभराव की स्थिति बनी। बारिश के साथ चली हवाओं से वातावरण में
ठंडक घुल गई। जिसके कारण लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश होने और हवाए चलने से दिन के पारे में गिरावट आई है।दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रात का तापमान 22,1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जिला में बारिश होने की संभावना है। जिला में अब तक 1जून से 117 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है बारिश के सीजन में जिला की सामान्य बारिश का कोटा 1230,5 मिमी है। मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। वहीं टर्फ लाइन भी गुजर रही है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है उत्तर और पूर्वी हिस्सों में इसका असर ज्यादा रहेगा। सागर जिले में भी रुक-रुक कर कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश होगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!