महाराष्ट्र: छत्रपती संभाजीनगर (औरंगाबाद) वाळूज:महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने आर्थिक संकल्प पेश किया. उन्होंने कहा कि इसमें कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी. लेकिन चूंकि आम श्रमिकों के लिए कोई योजना नहीं है. यह उनके साथ अन्याय है.यह राय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मथाडी श्रमिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पांडुरंग गायकवाड ने व्यक्त की.उन्होंने कहा कि अन्ना भाऊ साठे ने बयान दिया था कि यह धरती शेषनाग के सिर पर नहीं बल्कि सभी आम कार्यकर्ताओं की हथेलियों पर तैरती है. ये फुले, शाहु, अंबेडकर, अण्णा भाऊ साठे जैसे महापुरुष के विचारो से प्रेरित महारष्ट्र हैं. ये इस बात को महारष्ट्र की महायुती सरकार भुल गई है महाराष्ट्र की सारी अर्थव्यवस्था सामान्य कामगार से चलती है. ये सामान्य कामगार के उपर महाराष्ट्र सरकारने अर्थसंकल्प उन्हे स्थान न देकर उनपर अन्याय किया है. इस बात का हम निषेध करते हैं. अगर इस संकल्प मे सुधार नही किया गया तो हम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेने के अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेशानुसार कल अर्थसंकल्प की कामगार चौक मे होली करेंगे.