
💥 *बड़ी खबर*💥
*सीवर लाइन के भ्रष्टाचारियों को यूपी में सजा, लेकिन एमपी के सतना में मिल रहा मजा*
उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 14 किलोमीटर लंबे राम पथ के निर्माण और सड़क के नीचे सीवर लाइन बिछाने में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में लोक निर्माण विभाग (PWD) एवं उत्तर प्रदेश जल निगम के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अयोध्या में बीती रात को हुई बारिश में ही राम पथ के किनारे स्थित करीब 15 गलियां और सड़कें जलमग्न हो गईं साथ ही नवनिर्मित राम पथ का 14 किलोमीटर का हिस्सा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर धंस गया था जिसके बाद यह बड़ी कार्यवाही की गई है, लेकिन सतना में पूरे शहर की दुर्गति होने के बाद भी जिले के भ्रष्ट अफसर मौज काट रहे है, उन पर सरकार का कोई कंट्रोल नजर नही आता।