
सुलह समझौते में तयशुदा बकाया पैसा न देने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज
प्रतापगढ़। किराए के मकान को लेकर सुलह समझौते में तयशुदा बकाया पैसा वापस न देने पर पीड़ित ने जिले की लालगंज कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिले की लालगंज कोतवाली के रामपुर बावली निवासी सुरेश कुमार सिंह पुत्र माता प्रसाद सिंह ने लालगंज कस्बा में किराए का मकान लिया था। पीड़ित का आरोप है मकान खाली करने के दौरान हुए सुलह समझौते के समय तय हुए बकाए के 1.55 लाख रुपया उसे वापस नहीं किया गया। परेशान पीड़ित ने कस्बा निवासी आरोपित मुहम्मद शमशाद व दिलशाद पुत्रगण अजमत उल्ला रहमानी तथा शबीना के खिलाफ शनिवार 29 जून को तहरीर दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मुहम्मद शमशाद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।