कांठ तहसील व छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर मिठ्ठनपुर में एक 55 साल की मंदबुद्धि महिला का शव गांव में मंदिर के पास पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि महिला दिमारी रूप से बीमार और अस्वस्थ थी। वह पिछले कई दिन से फूलपुर में ही देखाई दे रही थी और ऐसे ही पूरा दिन सड़कों पर घूमती रहती थी। महिला की मौत की सूचना मिलने पर छजलैट के थानाध्यक्ष लखपत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छजलैट पुलिस मृतक मंदबुद्धि महिला की शिनाख्त करने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक महिला कौंन थी, इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।