
- शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राहुल त्रिवेदी ने कांवड़ियों पर पुष्प बरसाये व फल वितरण किया
- शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने बदायूं लालपुल, बालाजी मंदिर, मेडिकल कालेज में सामने कछला से कावड़ ला रहे कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और केले का प्रसाद वितरण किया। भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। राहुल त्रिवेदी ने कहा यह कार्यक्रम पुरे सावन मास चलता रहेगा शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान द्वारा इस मौके पर आयुष यादव, प्रशांत मिश्रा, अनूप यादव कृष्णा त्रिवेदी, वंटी, राज, रमेश, सोनू अतुल शिववी आदि लोग उपस्थित रहे
( मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)