कोटा में आज सुबह एक हादसा घटित हो गया, फैक्ट्री पर जाने के लिए दो युवतिया कोटा- बारा हाईवे पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान कोटा की तरफ इनोवा कर स्पीड से आई, रेलिंग को तोड़ते हुए दोनों युवतियों को टक्कर मार दी, ज्योति प्रजापति(23), वर्षा नागर(22) सिमलिया गांव की निवासी थी, गड़े पान फैक्ट्री के ट्रेनिंग सेंटर पर सिलाई का काम सीखाने जाती थी, दोनों को गंभीर हालत में कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया, कार ड्राइवर को पकड़ लिया गया है, दोनों के माता-पिता जब अस्पताल पहुंचे तो बेटी का शव देखकर बदहवास हो गए
2,504 Less than a minute