बाछी को जख्मी करने के मामले अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
कटेया,गोपालगंज
कटेया थाना क्षेत्र के बैरिया टोला नवलपुर में एक बाछी को जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में रामाशीष यादव ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह करीब 7 बजे अपनी बाछी को चरने के लिए खेत में छोड़े थे।करीब 9:00 बजे मुझे सूचना मिली कि मेरी बाछी को जख्मी कर दिया गया है।लेकिन किसने जख्मी किया है यह किसी ने नहीं देखा है।उसके बाद मैं अपनी बाछी को चवर से ले आया।उसके आगे के दोनों पैर जख्मी कर दिया गया है।साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई।
वहीं पुलिस पीड़ित के दिए आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।