
‘ दरोगा ने ली रिश्वत , वीडियो वायरल
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज में तैनात दारोगा ताहिर अहमद द्वारा रिश्वत लेते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । इसका वीडियो । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामले की जांच सीओ को सौंपी है । बता दें कि दिनों एक गांव में मारपीट व लड़की स छेड़छाड़ की शिकायत पीडत पक्ष ने थाने में की थी । इसमें गांव के सभ्रांत लोगों ने दोनो पक्षो में समझौता करवा दिया । इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी और पीड़ित पक्ष कोई कार्यवाही नहीं चाही । आरोप है दरोगा ताहिर अहमद ने समझौता को मंजूरी देने के लिए 20 हजार की डिमांड कर दी । दरोगा रिश्वत लेने संजय चौहान की फैक्ट्री पहुंच गया । जहां दोनों पक्ष मौजूद थे और गरीबी का हवाला देकर 3 हजार रुपये दिये । इसके बाद दरोगा नही माना और उसके फैक्ट्री संचालक संजय चौहान पर 17 हजार रुपये और देने का दवाब बनाया । मामला बढ़ गया और फैक्ट्री संचालक ने दो सीसीटीवी वीडियो के साथ दरोगा ताहिर अहमद की एसएसपी से शिकायत की । इसकी जांच सीओ अतरौली को सौंपी है । देखना होगा अधिकारी रिश्वतखोर दरोगा के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं ?