ब्रेकिंग न्यूज
चेरिया बरियारपुर पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को पैरवी पैसे पर किया मुक्त
चेरिया बरियारपुर कांड संख्या 272/23 में पुलिस नौ महीनों तक मोबाइल का कोई जांच पड़ताल नहीं किया लेकिन सुचक अपने दिमाग से पकड़ लिया। दरअसल लुटेरे ने फेसबुक सुचक के आईडी से लोगिन किया जब फेसबुक पर लुटेरे अपना फोटो लगाकर चला रहा था। कुछ दिनों तक मोबाइल बंद कर रखा फिर समय बीत गया सोचा अब चला लेता हूं।लेकिन इधर सुचक भी कम चालाक नहीं अपने दिमाग से पकड़ लिया
इसमें पुलिस नौ महीनों में कोई मोबाइल का जांच नहीं किया। सुचक द्वारा बार-बार थाना प्रभारी को कहते रह गया लेकिन नाही मोबाइल का सीडीआर निकलवाएं ना ही कोई जांच पड़ताल किया।
घटना। 14/9/23 को समय करीब चार बजे दिन में करोड़ गांव में तीन अपराधी मिलकर हथियार के बल पर मारपीट लुटपाट किया था। जिसमें मोबाइल एक हजार रुपए अन्य समान लुट लिया था। जिसमें एक अपराधी का पहचान करोड़ निवासी धर्मेन्द्र पासवान पेशर फुलेना पासवान के रुप में किया गया जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी द्वारा गंभीर मामला को पैसे पैरवी को हल्के में लिया गया
नौ महीने बाद मोबाइल प्रयोग किया जा रहा था इस संबंध में चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी को लगातार एक हफ्ते से कहा जा रहा था कि सर मेरा मोबाइल चल रहा है । करोड़ निवासी धर्मेन्द्र पासवान के बेटा विवेक कुमार लेकिन दिन प्रतिदिन बहाना बनाकर टाल रहे थे।
कल 10/6/24 को समय करीब चार बजे फिर से थाना प्रभारी को सुचना दिया गया कि मेरा मोबाइल लेकर लड़का घुम रहा है।
सुचना पर पुलिस लड़का को पकड़ा और थाना ले गया साथ में मोबाइल भी बरामद किया गया लेकिन
कुछ देर बाद पैरवी पैगाम दौड़ने लगा
और पैरवी पैसे पर दस बजे रात को पुलिस लड़का को छोड़ देता है
और हमें सुचना दिया जाता है कि थाना आकर अपना मोबाइल ले जाओ। हमने सवाल किया कि मोबाइल बरामद किया गया है तो युवक ने छोड़ क्यों दिये। कोई जबाब नहीं दिया गया है।
इस तरह से पुलिस का रवैया रहेगा तो दिन प्रतिदिन अपराधी बढते जाएगा
काफी मशक्कत के बाद मोबाइल पकराया लेकिन पुलिस आशानी से छोड़ दिया
इस संबंध में डीएसपी मंझौल और एसपी बेगूसराय को सुचना दिया गया है देखना है विभाग क्या कार्यवाही करते हैं