*तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर। महिला की मौके पर ही हुई मौ
* मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी।कुरावली थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका पति घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना कुरावली कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक के निकट सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है। बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम देवगंज निवासी प्रताप सिंह सोमवार को मैनपुरी में अब्धनगर कॉलोनी से अपनी 55 वर्षीय पत्नी नीरज को बाइक बैठाकर एटा जनपद के मलावन कस्बे में पूजा कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर भारतीय स्टेट बैंक के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रहे बालू से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे प्रताप सिंह उछलकर दूर जा गिरा और घायल हो गया, तथा उसकी पत्नी के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराया। पोस्मार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। ट्रक चालक भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।