आज दिनांक- 03.06.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के अध्यक्षता में पुलिस ऑफिस, गया में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (नगर-2), और पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) ने भौतिक रूप से उपस्थिति हुए तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, और थानाध्यक्षों ने डिजिटल माध्यम से इस बैठक में भाग लिये। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया ने कल दिनांक 04.06.2024 को होने वाली लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना प्रक्रिया को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करने हेतु मतगणना केंद्र पर प्रयाप्त मात्रा में बलों की प्रतिनियुक्ति, सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर CCTV लगाने, वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने, ड्रोन कैमरों से निगरानी करने एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा उपायों के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज