Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

नेशनल हाईवे-130 पर अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदा घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

जांच में जूटी पुलिस

कोरबा :

जिले से गुजरी पतरापाली से कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर गुरुवार की सुबह पाली बाइपास पर लगभग 50 वर्षीय एक महिला की रक्तरंजित क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई,जिसे किसी अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया था. पाली पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के साथ ही महिला की शिनाख्त का प्रयास तेज कर दिया है

मुनगाडीह (पाली) से चैतमा के बीच नेशनल हाईवे सड़क दुर्घटना का पर्याय बन चुका है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ,लेकिन सुरक्षा के उपाय नाकाफी हैं. हालांकि विगत कुछ दिन से ज़नहानि नहीं हुई थी. लेकिन तीन दिन के भीतर सड़क दुर्घटना मे य़ह दूसरी महिला की मौत है. दो दिन पूर्व ही पोड़ी मार्ग पर नानपुलाली कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर मार्निग वॉक से पाली घर वापस आ रहीं ऐक्टिवा सवार महिला को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आज की घटना पाली हाईवे मे रंगोले चौक, वन विभाग विश्राम गृह के पास घटित हुआ जिसमें अज्ञात वाहन ने एक महिला को अपनी चपेट में लेते हुए इतनी बुरी तरह रौंद दिया गया है कि केवल एक हाथ ही सही सलामत दिख रहा था. सुबह मार्निग वॉक पर वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पाली थाने को दी. महिला कौन थी, कैसे वहां अकेले पहुंची, कहाँ जा रही थी, किस वाहन ने रौंदा इन प्रश्न के जबाव ढूढ़ने पाली पुलिस जुटी हुई है।

करण चौहान की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!