ताज़ा ख़बरें

नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर में आयोजित, नीमच के खिलाड़ियों का इस कप में चयन,हिन्दू जागरण मंच ने किया इनका सम्मान

 

नीमच।74 वी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर में आयोजित हुई जिसमें महिला वर्ग में नीमच की एक बालिका खुशी पाल सिंह और पुरुष वर्ग में कीर्ति राज सिंह का भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगामी एशिया कप हेतु चयन होने पर जुनियर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए हिंदू जागरण मंच की ओर से जिला महिला आयाम पूजा  यादव, राधा बेरागी, जिलाकार्यकरणी सदस्य रोहित  नरवाले अनिल  कुशवाह आदि ने क्रमांक 2 बास्केटबॉल ग्राउंड पर बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए  उनके कोच किशनजी पाल, सत्येन्द्र जी पाल को पुष्प माला पहनाकर दो बास्केटबॉल भेंटकर कर सम्मानित किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!