ताज़ा ख़बरें

जमीन विवाद को लेकर बाप ,बेटे ने महिला पर ईंट-पत्थरों से हमला कर अधमरी छोड़ भाग निकले, पुलिस तलाश में जुटी

      चीताखेड़ा -15 मई। दोनों मकान के पड़ोसियों के बीच विगत कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था कि पड़ोसी बाप और बेटा के होंसले इतने बुलंद थे कि महिला को अकेली देख मकान की छत से बाप बेटे ने ईंट और पत्थरों से बरसात कर महिला को पीट- पीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर अधमरी हालत कर भाग निकले। घायल महिला का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

बामोरा गांव के ही प्रेमशंकर पिता सत्यनारायण पाटीदार और राहुल पिता प्रेमशंकर पाटीदार दोनों निवासी बामोरा और मकान पड़ोसी प्रेमलता पति बनवारी लाल पाटीदार दोनों मकान पड़ोसियों के बीच कुछ समय से किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था कि एक दिन सोमवार को महिला प्रेमलता पति बनवारी लाल पाटीदार को अकेली देख बाप प्रेम शंकर पिता सत्यनारायण पाटीदार और पुत्र राहुल पिता प्रेमशंकर पाटीदार ने अपने ही मकान की छत से योजना बंद तरिके से ईंट और पत्थरों से बरसात कर जानलेवा हमला कर दिया जिससे प्रेमलता बाई के सिर में गहरी चोट लगने से वहीं पर बेहोश होकर जमीन पर ढेर हो गई। फिर भी हमलावरों ने हमला जारी रखा। चिल्ला चौट की आवाज सुनकर  कुछ लोग मौके पर पहुंचे उन्हें देख हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज हेतु नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पुलिस ने खाना पूर्ति कर इलाज शुरू करवाया। जीरन पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन पुलिस के चुंगल से हमलावर बाप बेटा दोनों दूर है। पुलिस ने  फरार हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल प्रेमलता पति बनवारी लाल पाटीदार का एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!