ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

आपणो माथो- आपणी सुरक्षा के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन.

आपणो माथो- आपणी सुरक्षा के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन.

ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर सड़क दुघर्टना भी “यमराज” से मुलाकात भी. विनीत श्रीवास्तव

रोहट: राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पाली पुलिस अधीक्षक , आरटीओ पाली के निर्देशानुसार जोधपुर पाली हाइवे प्रबंधन मुथू कुमार के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन निम्बली टोल पर किया इस मौके पर पंपलेट के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से स्वयं की और दूसरों की भी जान जोखिम में रहती है। इनमें स्वयं के परिवार के सदस्य भी हो सकते है अन्यथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दुर्घटना हो सकती और ” यम ” से मुलाकात भी, हेल्मेट मैन फिरोज़ खान, ने कहा कि दैनिक आधार पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु हाईवे से सटे हुए प्रत्येक गांवों में ट्रेक्टर ट्राली, टैंकर, बाईक इत्यादि वाहनों पर निशुल्क रेडियम रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाए जा रहे हैं जिससे रात में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हो सके। ये रेडियम वितरण एवं लगाने का अभियान निरंतर चलते रहेगा इस मौके पर जोधपुर पाली हाईवे अधिकारी रजनीश कुमार, सुदीप सरकार, निशांत श्रीवस्तव, विनित श्रीवास्तव, नीतीश ओझा सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनांक 18/04/2024

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!