जयपुरताज़ा ख़बरेंराजस्थान

खबर का हुआ असर, खुली प्रशासन की नींद

.

रातल्या गांव में पेयजल व्यवस्था का मामला
खबर लगने के बाद हरकत में आया प्रशासन
जयपुर| राजधानी जयपुर से 20 किलोमीटर दुर स्थित विधानसभा क्षेत्र बगरू के रातल्या में पानी क़ी सुचारू व्यवस्था नही होने से त्राही त्राही मची है, पानी की व्यवस्था नही नही होने से ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबुर है, दरअसल विगत सोमवार को ग्रामीणाे ने प्रशासन के प्रति हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन कर दिया , इस सबंध में  सोमवार  को रातल्या में गहराया जल सकंट, बुंद-बुंद पानी के लिए तरसे लोग शीर्षक सें खबर प्रकाशित की थी, खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आ गया| सोमवार  अल सुबह ही जलदाय विभाग द्वारा खाली पड़ी टंकी में टेंकर से पानी भरवा दिया गया| मोके प२ जलदाय विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मणदास जाटव एवं ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के सरपंच प्रतिनिधि अशोक चौधरी भी आ पहुंचे, तीन दिवस में पेयजल के लिए टंकी सें सुचारू रूप से सप्लाई करने का आश्वासन दिया| वही दुसरी तरफ ग्रामीणों ने कहा कि आनन फानन में वैकिल्पक व्यवस्था तो कर दी लेकिन आश्वावासन के बाद भी स्थायी समाधान नही हुआ तो हाईव जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा| वही ग्रामीणों ने वंदे भारत न्युज का आभार जताया|  

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!