
हजारा /पीलीभीत । पीलीभीत जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार के कुशल नेतृत्व में हजारा पुलिस लगातार ताबड़तोड़ अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है । ऐसी ही एक और कार्यवाई है हजारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जो कि 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश करमजीत उर्फ किन्नू पुत्र जसवंत सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम राघवपुरी, थाना हजारा जनपद पीलीभीत को एक विशेष अभियान के तहत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 315 बोर देशी तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के लिए यहां बता दें कि कुछ साल पहले किसी मामले में आरोपी की तलाश के लिए माधोटांडा थाना क्षेत्र में दबिश देने आई उत्तराखंड पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सरकारी ए-के 47 राइफल लूट कांड में शामिल था । हालांकि पुलिस ने सरकारी राइफल तत्समय कार्रवाई करते हुए बरामद कर ली थी। उक्त घटना में शामिल अभियुक्त करमजीत सिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने कई जगहों पर दबिशे दी थी। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। लेकिन बुधवार को खास मुखबिर की स्टीक सूचना पर गांव के बाहर हजारा पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने हमें जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ पीलीभीत जनपद के माधोटांडा थाने में पुलिस मुठभेड़ व पुलिस से ए-के 47 रायफल लूटकांड के मुकदमें में वांछित चल रहा था। जो तभी से माननीय न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ और लगातार फरार चल रहा था। जिसे विशेष अभियान के तहत एक अवैध 315 बोर देशी तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। और उसे कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ अलग अलग थानों में लगभग आधा दर्जन मुकदमें कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं। इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस चौकी प्रभारी कंबोज नगर, कांस्टेबल आशु कुमार व कांस्टेबल नितिन मौजूद रहे।