
जमानियां (गाजीपुर)
जमानियां गाजीपुर-एस आर एन एस एस पब्लिक स्कूल बरुईन ज़मानिया गाज़ीपुर में आज दिनांक 17 मार्च 2024 दिन रविवार को बच्चों का शिक्षण वार्षिक
परिणाम घोषित बड़े हर्षोल्लास साथ किया गया।
मुख्य अतिथि-पर्यटन प्रबंधन काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के डॉक्टर अनिल कुमार सिंह व वशिष्ठ अतिथि दिग्विजय सिंह जी को उपस्थित किया गया।
एस आर एन एस एस पब्लिक स्कूल बरुईन में जो बच्चे अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। उन्हें उनके अभिभावकों के साथ, मुख्य अतिथि डा० अनिल कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डा० दिग्विजय सिंह संग, डा० सुधांशु सिंह, डा० निशा सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह (रिपो०), विकास सिंह (रिपो०) , सलीम मंशुरी(रिपो०), पंकज चौधरी के करकमलो द्वारा पुरस्कृत कर उन्हे आशीर्वाद प्रदान किया ।
मुख्य अतिथि -अनिल कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर ज्योतिमय
किए ,शिक्षण वार्षिक परिणाम पत्र घोषणा के अवसर पर प्रबंधक उपेंद्र सिंह (शिवजी), निर्देशक रणविजय सिंह व स्कूल प्रधानाचार्य संजय पाठक जी के देख – रेख मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर अध्यापकों और बच्चों तथा उनके अभिभावकों का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल में जिन -जिन बच्चों ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए उनमें – अनुकृति राठौर, आराध्या गुप्ता, श्वेता सिंह, अनन्या सिंह, रेहाना अंसारी रहे , तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे – शरद राजभर, इकरा परवीन, दुर्गेश यादव, रिधिमा पांडेय एवं तृतीय स्थान पर आदर्श चौबे, विशाल बिंद, संस्कार, आदित्य गुप्ता आदि बच्चे रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के समन्वयक जय प्रकाश चौरसिया ( पंकज ), दिव्यांशु श्रीवास्तव, प्रीति उपाध्याय के द्वारा किया गया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षक माननीय कृति सिंह, स्वाति उपाध्याय, जयश्री तिवारी आदि सहित अन्य गणमान लोग उपस्थित रहे।