ताज़ा ख़बरें

फायरिंग रेंज घुघरा में अवैध शराब की खेप के साथ पकड़ा गया बदमाश बिलहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता62 लीटर अवैध शराब बरामद 

 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री,भंडारण व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डहेरिया,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया ,थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फायरिंग रेंज घुघरा में एक एक व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध शराब बिक्री हेतु लेकर खड़ा है की सूचना प्राप्त होने से हमाराह स्टाफ को लेकर फायरिंग रेंज घुघरा पहुंचा जहां पर झाड़ियां में एक व्यक्ति हाथ में मटमैले रंग का थैला और दूसरे हाथ में काले कलर का पिट्ठू बैग लेकर खड़ा दिखा जो कि पुलिस की उपस्थिति देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर बमुश्किल पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद उर्फ लाला सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 33 साल ग्राम बरखेड़ा चौकी बिलहरी थाना कुठला का होना बताया जिसके कब्जे से कुल 62 लीटर देसी प्लेन मदिरा कीमती 28500 रुपया जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

 

सराहनीय योगदान: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा,चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक 182 संतोष प्रजापति प्रधान आरक्षक 654 भारत विश्वकर्मा आरक्षक 534 सौरभ जैन आरक्षक 09 दिलकेश्वर सिंह आरक्षक 708 संदीप भालवी की सराहनीय भूमिका रही ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!