लखनऊ के अमीनाबाद बाताशे वाली गली में स्थित अमानीगंज चौराहे पर श्री मस्तेशवर महादेव मंन्दिर में हुआ बाबा का भव्य श्रृंगार हर सोमवार को अलग अलग तरीके से होता है बाबा का श्रृंगार यहां पर भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना करके बाबा को मनाया और बाबा से अपने परिवार के लिए कामना की की बाबा मेरा परिवार भी सुखी और संपन्न रहे और कोई दुःख ना आएं मेरे परिवार पर सुबह से लेकर शाम तक बाबा के दरबार में भक्तों की विशेष भीड़ देखनें को मिली शाम को आठ बजे बाबा की पूजा अर्चना के बाद भक्तों को बंटा गया ठंडाई का प्रासाद लोगों ने भी बोल बाम का नारा ज़ोर से लगाया और बाबा को मनाया 
2,502 Less than a minute












