ताज़ा ख़बरें

कृषि विभाग के दल ने निरीक्षण किया

खास खबर

कृषि विभाग के दल ने निरीक्षण किया

कृषि विभाग के जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा बुधवार को जिले के उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। उपसंचालक कृषि श्री नितेश यादव ने बताया कि दल ने जिन दुकानों का निरीक्षण किया उनमें विपुल ट्रेडिंग कं, रजत कुमार विनोद कुमार, खंडेलवाल मार्केटिंग, खंडेलवाल कृषि बीज भंडार, यस फर्टीलाइजर्स खण्डवा, रवि एग्रो एजेंसी मूंदी, अम्बिका एग्रो एजेंसी मूंदी, चंद्रवंशी कृषि सेवा केंद्र मुंदी, जैन कृषि सेवा केंद्र बीड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर बिल बुक, बिल फ़ाइल, स्टॉक रजिस्टर, भौतिक स्टॉक आदि का निरीक्षण और सत्यापन किया गया। संचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि निरीक्षण में कमी पाये जाने पर रजत कुमार विनोद कुमार तथा खंडेलवाल कृषि बीज भंडार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!