
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मंडलोई ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में छठा स्थान प्राप्त किया
—
खण्डवा//मध्य प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा 12वीं मध्य प्रदेश स्टेट एयर वेपन गन फॉर ग्लोरी शूटिंग प्रतियोगिता 16 से 23 जुलाई तक जबलपुर में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में खंडवा की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निकिता मंडलोई ने 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल कैटेगरी में हिस्सा लिया और प्रदेश में छठवीं रैंक हासिल की। अब श्रीमती मंडलोई, नेशनल लेवल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल होंगी ।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती निकिता मंडलोई पिछले एक वर्ष से खंडवा के विक्ट्री शूटिंग क्लब में कोच श्री काशिफ लियाकत से ट्रेनिंग ले रही है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौडा ने श्रीमती मंडलोई को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।