
कृषि अवसंरचना निधि योजना की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित
—
खण्डवा//कृषि अवसंरचना निधि योजना की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में तथा उप संचालक, कृषि सदस्य सचिव के रूप में शामिल किए गए हैं। समिति में सदस्य के रूप में जिला पंजीयक सहकारिता एवं सहकारी संस्थाए, उप संचालक, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उप संचालक, पशुपालन विभाग, महाप्रबंधक, एम.पी. इण्डिस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन, जिला प्रबंधक, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन , सहायक संचालक मत्स्य विभाग,लीड जिला प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, जिला विकास प्रबंधक राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण बैंक को शामिल किया गया है।