ताज़ा ख़बरें

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

खास खबर

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

खण्डवा//श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में स्वर्गीय अमृतलाल जी झंवर की स्मृति में कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के प्राचार्य श्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संस्था के 1975 बैच के विद्यार्थी श्री पंकज झंवर द्वारा अपने पिताजी स्व. अमृतलाल जी झवर की स्मृति में आगामी 25 वर्षों तक इस शाला के कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 1 बालक एवं 1 बालिका का प्रतिभा सम्मान करने की घोषणा गत वर्ष की थी। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में कक्षा 10 वी में शाला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा विकिना चौहान एवं छात्र शेख फुरकान को 10 ग्राम चाँदी का सिक्का एवं मैडल उपहार स्वरुप प्रदान कर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 वैच के विद्यार्थियों द्वारा इस शाला को वर्ष 2024 में वाटर कूलर, बालिकाओं हेतु सेनिटरी पेड एवं इंसुलेटर दिया गया था। इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के वर्ष 1975 बैच के विद्यार्थी डॉ दिलीप जैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा संस्था के कक्षा 12 वी के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जीव विज्ञान समूह के शशिकांत अशोक वासवे एवं कला समूह की छात्रा मुस्कान गुप्ता को 5001-5001 नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने बताया कि इसी कार्यक्रम के दौरान संस्कृत भाषा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 1 छात्र एवं 1 छात्रा को स्व. महेंद्र कुमार शर्मा एवं श्रीमती गौरा देवी की स्मृति में प्रतिवर्ष 1001-1001 रूपये की नगद राशि देने की घोषणा डॉ भारती पाराशर, शिक्षिका द्वारा कर वर्ष 2025 वोर्ड परीक्षा में संस्कृत विषय में जिले में सार्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री गोविन्द झंवर, श्री गोविन्द शर्मा, श्री भारत झंवर, श्री अशोक जैन, श्री धर्मेंद झवर, श्री कौशल मेहरा, श्री सतीश कोटवाले, श्री राकेश डोंगरे, श्री अशोक वर्मा, श्री विजय भट्ट, श्री तरुण झंवर, शाला का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन श्री नितीश लाड द्वारा किया गया ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!