ताज़ा ख़बरें

जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डॉ. गौड़ा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

खास खबर

जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डॉ. गौड़ा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

खण्डवा//जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी.गौड़ा ने बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे, डॉ. कोमल छाबड़ा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार व अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
बैठक में डॉ. गौड़ा ने मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बी.एम.ओ. और बी.पी.एम को निर्देश दिए कि विगत तीन वर्षों में किन किन कारणों से मातृ व शिशु मृत्यु हुई हैं, उन कारणों का पता लगाकर उनकी रोकथाम के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। डॉ. गौड़ा ने बैठक में कहा कि मातृ व शिशु मृत्यु के लिए जिम्मेदार लापरवाह कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!