
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता, खण्डवा✍️
श्री धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में पाथेश्वर पूजन की तैयारी जोरों पर
खण्डवा//श्रावण माह धार्मिक पर्व के लिए जाना जाता है इसमें भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है तो कई स्थानों से कावड़ यात्रा भी निकाली जाती है। उज्जैन व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में इस माह का विशेष महत्व रहता है साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने बच्चे बच्चे में भगवान भोलेनाथ के प्रति जो आस्था और भक्ति के भाव जागृत किए हैं वह देखते ही बनता है जिसके चलते नगरों व गांव में शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों का ताता लगा रहता है और उनका वाक्य एक लोटा जल सारी समस्याओं का हाल आज घर-घर में सुनने को मिलता है इसी भक्ति भाव के साथ नगरों व गांव में भगवान भोलेनाथ की भक्ति हो रही है कोई घरों में रहकर पाथेश्वर के शिवलिंग बनाकर पूजन कर रहा है तो कोई मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर भगवान की भक्ति में लीन है ऐसा ही एक भव्य आयोजन श्री माहेश्वरी मित्र मंडल, स्थानीय समिति, महिला मंडल, युवा संगठन, केंद्रीय युवा संगठन खंडवा के तत्वाधान में श्री पाथेश्वर पूजन का आयोजन स्थानीय श्री धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन खण्डवा में गुरुवार हरियाली अमावस्या पर किया जा रहा है।जिसकी तैयारी माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है।जिसमे बिल पत्र,पूजन की थाली आदि सजाने का कार्य चल रहा है साथ ही पूजन पर बैठने वाले यजमानों की बैठक व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित
जमा दिया गया है।