
अधिकारियों ने किया छात्रावासों व आश्रमों का निरीक्षण
—
खण्डवा//शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, जनजातीय एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावास और आश्रम एवं आवासीय परिसर में 1 जुलाई से एडमिशन प्रारंभ हो चुके हैं। कमिश्नर इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह ने सभी छात्रावास और आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों के भोजन, पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा शिक्षा व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले तथा अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान ने छात्रावासों व आश्रमों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने बुधवार को खालवा में जनजाति सीनियर बालक छात्रावास, अनुसूचित जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास, जनजाति बालक क्रीड़ा परिसर तथा उत्कृष्ट बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। श्री बड़ोले ने निरीक्षण के दौरान छात्रावासों में शासन की ओर मिलने वाली सुविधाएं देखीं और उपस्थित अधीक्षकों को विद्यार्थियों को छात्रावासों व आश्रमों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान ने लाल चौकी स्थित सी.डब्ल्यू.एस.एन. दिव्यांग विद्यार्थियों के छात्रावास, जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास खंडवा, जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास खंडवा, जनजातीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास खंडवा, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, जनजातीय पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास खंडवा, तथा पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास पिछड़ा वर्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्रावासों में शासन की ओर मिलने वाली सुविधाएं देखीं और उपस्थित अधीक्षकों को छात्रावासों व आश्रमों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में बलड़ी के जनपद पंचायत सीईओ द्वारा सोमगांव खुर्द के बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर अधीक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायें.