ताज़ा ख़बरें

आई.टी.आई. में प्रवेश निरंतर जारी

खास खबर

आई.टी.आई. में प्रवेश निरंतर जारी

खण्डवा//जिले में स्थित शासकीय आईटीआई खण्डवा, महिला खण्डवा, मूंदी, नर्मदानगर, खेडी, भगवानपुरा किल्लौद एवं पंधाना में संचालित एनसीवीटी व एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों कियोस्क सेंटर से ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 26 जुलाई से 1 अगस्त तक नवीन रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार या च्वाईस फिलिंग व च्वाईस फिलिंग में च्वाईस लॉक करने से पूर्व तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। आवेदक नवीन रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार या च्वाईस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए नजदीकी आईटीआई के हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!