
लखनऊ के प्राताप मार्केट में सजा गया है राखी का बाजार यहां के होलसेल व्यापारीयों का कहना है की इस बार कारोबार अच्छा होगा बाजार में तरह तरह की राखी कार्टून लुम्बा राखी तरह तरह की राखीया लोगों को लुभा रही है लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है हर दुकानों में अच्छी भीड़ देखनें को मिला रहीं हैं यहां के व्यापारियों का अनुमान है की इस साल कारोबार अच्छा जायेगा और अच्छी सेल होगी